बीकाणा के मौसम का बदला मिजाज, आसमां बादळों से घटाटोप, बरसात की संभावना
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के मौसम का मिजाज शुक्रवार को बदले-बदले नजर आए। आसमां पूरी तरह से बादलों से आच्छादित है। संभावना जताई जा रही है कि बीकानेर समेत संभाग में बरसात हो सकती है। सवेरे कुछ देर के लिए बीकानेर में सूर्य देव के दर्शन हुए। उसके बाद आसमां में बादळों की आवाजाही शुरू हुई और देखते ही देखते बादळों ने पूरी तरह से आसमां को ढक दिया। सवेरे साढ़े दस व ग्यारह बजे के बीच मामूली छींटे भी पड़े। बीकानेर में सवेरे-सवेरे पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। इससे गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग व जानकारों की माने तो शुक्रवार को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ जिले में आज बारिश संभव हैं। हाल फिलहाल बीकानेर में आसमां पूरी तरह से बादलों से ढके हुए है तथा अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm