बीकानेर में छत्त पर सो रही 11 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थानान्तर्गत रात को अपने घर की छत्त पर सो रही एक 11 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में रिश्ते में लगने वाले चाचा पर पीडि़ता ने गंभीर आरोप लगाए है।
पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह 11 वीं कक्षा में पढ़ रही है तथा इन दिनों परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके माता पिता खेत ढाणी में रहते है तथा वह अपने दादा जी के साथ रह रही है। आरोप है कि 01 अप्रैल की रात को उसके छोटे भाई-बहन घर की छत्त पर सो रहे थे। रात को 10 बजे तक पढ़ाई करने के बाद वह भी छत्त पर जाकर अपने बहन-भाई के साथ सो गई। जबकि दादा जी नीचे कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि रात को 11 बजे अचानक उसकी सांस में तकलीफ हुई तो उसकी आंख खुल गई। आरोप है कि इस दौरान रिश्ते में लगने वाला चाचा उसके साथ गलत काम कर रहा था। जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह हाथ से बंद कर दिया। इस दौरान अरोपी ने उसकी फोटो मोबाइल पर खींच ली तथा चिल्लाने पर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जब उसका हाथ मुंह से हटा तो वह जोर से चिल्लाई तो उसके भाई बहन जाग गए। उनके जागने के साथ ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm