बीकानेर: घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी की स्टैप्नी में मिला देशी कट्टा
बीकानेर अबतक. 04 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर की नोखा पुलिस को घर के आगे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी की स्टैप्नी में देशी कट्टा मिला है। फिलहाल पुलिस ने कट्टा व बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है। दरअसल, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंजगुरु गांव स्थित एक मकान के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी पर दबिश दी। जहां तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी की स्टैप्नी में एक देशी कट्टा मिला। बता दें कि मकान में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने गाड़ी के चालक के बारे में पूछताछ की तो कोई सामने नहीं आया। मकान के लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर की। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी सोलमसर गांव के मोहनराम भादू के नाम से पंजीकृत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm