बीकानेर: ट्रक से गाटर नीचे उतारते वक्त श्रमिक दबा, मौत
बीकानेर। बीकानेर के गजनेर पुलिस थानान्तर्गत ट्रक से गाटर नीचे उतारते वक्त दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा गजनेर पुलिस थानान्तर्गत चाण्डासर गांव में हुआ। जहां ट्रक से गाटर नीचे उतारे जा रहे थे। इसी दौरान एक श्रमिक गाटर के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm