बीकानेर:प्रदेश में राजपासा एक्ट के तहत पहली कार्रवाई, हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया को किया निरुद्ध
बीकानेर अबतक. 04 अप्रैल


बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया को निरुद्ध किया है। आदर्श आचार संहिता के चलते प्रदेश में राजपासा एक्ट के तहत पहली कार्रवाई बताई जा रही है। दानाराम उर्फ दानिया लूणकरनसर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर तथा बीकानेर जिले का हार्डकोर अपराधी है। इस पर लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, फिरौती व आम्र्स एक्ट के तहत 17 मामले थानों में दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक दानानारा उर्फ दानिया की राजू ठेहट तथा मूसेवाला हत्या के आरोपियों के साथ निजी दोस्ती रही है। आरोपी भानीपुरा थानान्तर्गत बिल्यु हाल लूणकरनसर वार्ड दो का निवासी है। आरोपी रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया। जिनके द्वारा धारा (3) राजपासा एक्ट के तहत अपराधी दानाराम उर्फ दानिया को निरुद्ध करने के आदेश जारी किए। जिसकी पालना में आरोपी को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया। पुलिस के मुताबिक जिले में इस प्रकार के हार्डकोर अपराधियों व आरोपियों को चिन्ह्ति कर उनकी सूची तैयार की जा रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm