बीकानेर: शराब पीकर ऐसा नींद में सोया कि फिर नहीं उठ पाया
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
बीकानेर। एक बार फिर मौत का कारण नशा सामने आया है। एक जना रात को शराब पीकर गहरी नींद में ऐसा सोया कि फिर उठा नहीं पाया। उसकी मौत हो गई। सवेरा होने पर जब परिजन जगाने गए तो इसका पता चला। दरअसल, इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता शेरुणा निवासी रामेश्वर लाल ने शेरुणा पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका 27 वर्षीय बेटा रात को शराब पीकर सोया था। सवेरे जब उसको उठाने के लिए गए तो वह नहीं उठा। उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पुत्र छत्तरगढ़ वार्ड चार निवासी मुनीराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता सोहनलाल मानसिक रूप से बीमार थे। एक अप्रैल की शाम को उन्होंने चक 06 सीएचडी स्थित अपने खेत में एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनको छत्तरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm