बीकानेर: मामूली विवाद के चलते ईंट दे मारी सिर पर, फट गया सिर, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
बीकानेर। मामूली विवाद के चलते एक जने युवक के सिर पर ईंट दे मारी। जिससे उसका सिर फट गया। आरोपी को मामले में नामजद किया गया है। दरअसल, मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट कृपाल भैंरूजी मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती क्षेत्र निवासी भारत पुत्र सोहनलाल ने पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को वह पीबीएम की क्षय अस्पताल के पास गया था। जहां आरोपी जगदीश नायक व एक अन्य ने उसके शर्ट की जेब में पड़े 430 रुपये निकाल लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी उसको गालियां निकालने लगा तथा वहां पड़ी ईंट को उठाकर उसके सिर पर दे मारी। जिससे उसका सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm