बीकाणा में आसमां से गिरी बूंदें और अब धूप-छांव का दौर, आसमां में छाए बादल
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
बीकानेर। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट का असर बुधवार को बीकानेर में देखने को मिला। आसमां से बूंदाबांदी गिरी तथा बादळवाही की वजह से मौसम खुशगवार हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने बीकानेर समेत बीकानेर संभाग के लिए अलर्ट जारी किया है।
इसी अलर्ट के चलते बुधवार सवेरे से बीकाणा के आसमां में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सवेरे नौ बजे के आसपास बीकानेर में आसमां से अमृत रूपी बूंदें गिरी। हालांकि ऐसा दौर कुछ पल के लिए ही था, किंतु एकबारगी मौसम खुशनुमा कर दिया। जारी अलर्ट के चलते आसमां में छाए बादलों की वजह से धूप छांव का खेल चल रहा है। रह-रहकर चल रही शीतल हवा मन और तन दोनों को सुकुन दे रही है।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिसकी वजह से पंखें की हवा भी नहीं सुहा पा रही है। बुधवार को बीकाणा का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि वातावरण में इतनी अधिक नमी नहीं है अलबत्ता 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही शीतल हवा लोगों को खूब भा रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm