बीकानेर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को नगर विकास न्यास कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर पहुंची कलक्टर को कार्यालय में न तो फाइलें जगह पर मिली और न ही कर्मचारी। इस पर कलक्टर ने न्यास के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुधर जाओ। पूरे शहर का जिम्मा इस कार्यालय पर है और कार्यालय का यह हाल है। ऐसे में हालात कैसे सुधर पाएंगे। बता दें कि यूआईटी की अध्यक्ष भी जिला कलक्टर ही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm