

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
राजस्थान के 33 हजार प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज यानी बुधवार से शुरू हो गए है। निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 21अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जिन बच्चों को आरटीई के तहत पहले एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंग। जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया है, लेकिन एडमिशन नहीं मिल पाया, वे विद्यार्थी फिर से आवेदन कर सकते हैं।
प्रारम्भिक शिक्षा निर्देशक सीताराम जाट की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अभिभावक 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद एनआईसी की ओर से ऑनलाइन लॉटरी 23 अप्रैल को जारी की जाएगी। 23 से 30 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल से 23 मई तक अभिभावक अपने रिकॉर्ड को सुधार सकेंगे। अगर कोई डॉक्यूमेंट रह गया है, या गलत दे दिया गया है, तो वह उसे भी सुधार सकेंगे। 23 अप्रैल से 17 में तक सीबीईओ आवेदन पत्रों की जांच करेंगे। बाकी के सभी आवेदन 20 मई को ऑटो वेरिफाइड कर दिए जाएंगे। 21 में से 25 जुलाई तक एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm