बीकानेर के इस क्षेत्र में हुई चाकूबाजी, चाकूबाजी में एक युवक घायल
बीकानेर अबतक. 02 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को चाकूबाजी में एक जना घायल हो गया। उसको तुरंत ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह चाकूबाजी की वारदात नत्थूसर गेट क्षेत्र में हुई है। जहां चाय की दुकान कर रहे एक युवक के पैर में चाकू मार दिया। उसको तुरंता ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक ब्रह्मपुरी चौक निवासी मुकेश व्यास बताया जा रहा है। हाल फिलहाल चाकू किसान व किसलिए मारा! इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसकी सूचना मिलने के बाद नयाशहर थाना पुलिस ट्रोमा सेन्टर पहुंची। जहां घायल युवक से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीकानेर में एक चाय की दुकान में पहले भी चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो चुकी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm