बीकानेर: मारपीट कर बइमाश जेब से निकाल ले गए 60 हजार रुपये, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 02 अप्रैल
बीकानेर। मारपीट कर जेब से साठ हजार रुपये निकालकर ले जाने के आरोप में गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक हाड़ला भाटियान निवासी शिव सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 23 मार्च को आरोपी उसके भाई राजूसिंह के साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हाड़ला रावलोतान निवासी विश्वजीत सिंह, शिशपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, पूर्ण सिंह, राजवेन्द्र सिंह व भरत सिंह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm