बीकानेर: भात भरने के लिए जा रहे लोगों की पिकअप पलटी, आठ जने गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 02 अप्रैल
बीकानेर। एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर भात भरने के लिए जा रहे एक ही परिवार के लोगों की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई। जब उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन लोगों को चोटें आई है। इनमें से आठ गंभीर मरीजों को बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर रैफर किया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को कालू कस्बे में हुआ। जहां एक ही परिवार के लोग भात भरने के लिए पिकअप में सवार होकर भात भरने के लिए जा रहे थे। कालू कस्बे में इनकी गाड़ी अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई। इससे गाड़ी में सवार तकरीबन एक दर्जन लोगों को चोटें आई है। इनको तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल आठ जनों को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर रैफर किया गया है। हाल फिलहाल हादसे में घायलों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm