बीकानेर: कुछ ने आज तो कुछ कल लगाएंगे शीतला माता को बासौड़ा का भोग
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। शीतला सप्तमी के मौके पर कुछ लोगों ने आज यानी सोमवार को शीतला माता को बासौड़ा का भोग लगाकर अपने परिवार के लिए समृद्धि व स्वास्थ्य मांगा तो कुछ लोग आज ठंडा बनाएंगे और कल शीतला अष्टमी को शीतला माता को बासौड़ा का भोग लगाएंगे।
इसको लेकर बीकानेर में शीतला माता मंदिर में सवेरे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सवेरे लोगों ने अपने घरों में कोरी मटकी के आगे राख की पिण्डौलियां बनाकर विधिवत् रूप से शीतला माता का पूजन किया तथा धोक लगाई। इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने शीतला माता को एक दिन पहला भोजन के रूप में बने हलवा, खीर, मोगरी चूरमा समेत अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर अपने व अपने परिवार वालों के लिए स्वास्थ्य की कामना की। उधर शीतला माता के मंदिरों में भी भक्तों ने पहुंचकर माता की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें बासौड़ा का भोग लगाया तो परम्परागत रूप से शीतला माता की सवारी माने जाने वाले गंधर्व की पूजा-अर्चना की।
आज दिनभर शीतला सप्तमी है तथा कल कुछ देर के लिए शीतला अष्टमी रहेगी। ऐसे में कुछ लोग आज अपने घरों में ठंडा बनाकर कल माता को भोग लगाएंगे। ऐसे में बीकानेर में मिट्टी के कारीगरों तथा परम्परागत रूप से इस मौके पर बनाई जाने वाली सांगरी, केर, भे आदि की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm