बीकानेर: शादी समारोह के दौरान दो बालिकाएं खौलते पानी में गिरी, एक की मौत, दूसरी घायल
बीकानेर अबतक. 02 अप्रैल
बीकानेर। शादी समारोह की खुशियों में उस वक्त खळळ उत्पन्न हो गया। जब खाना बनाते वक्त दो बालिकाएं एक बर्तन में रखे खौलते पानी में जा गिरी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दूसरी घायल हो गई। उसको पीबीएम लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। अंगनेऊ गांव में रामदेव के घर पर शादी थी। बीझंरवाली निवासी गौरीशंकर नाई की सात माह की बेटी तनूजा अपनी मां के साथ शादी में आई हुई थी। शादी वाले भवन में उसकी रिश्तेदार आठ वर्षीय अंकिता तनूजा को गोद में उठाए जा रही थी। एक तरफ हलवाई मिठाइयां व भोजन तैयार कर रहे थे। हलवाइयों ने टोपिये में से उबले हुए आलू तो निकाल लिए, लेकिन गर्म पानी टोपिये में पड़ा था। जब अंकिता तनूजा को गोद में उठाए वहां से गुजर रही थी, तभी अंकिता लडख़ड़ा कर गिर पड़ी और गोद से छिटक कर तनूजा गर्म पानी के टोपिये में गिर पड़ी। गर्म पानी से अंकिता भी झुलस गई। वहां खड़े हलवाई व अन्य लोगों तनूजा को टोपिए से बाहर निकाला और अंकिता को संभाला। गर्म खौलते पानी में गिरने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। दोनों को परिजन पीबीएम अस्पताल के च्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। 80 प्रतिशत से अधिक झुलसने से तनूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अंकिता का उपचार चल रहा है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm