बीकानेर संभाग की इस हॉट सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है सभा
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां और तेज होने लगी है। बीकानेर में एससी के लिए लोकसभा सीट आरक्षित है, किंतु इस बार भाजपा को छोडक़र कांग्रेस का दामन थामने वाले सांसद राहुल कस्वां को पार्टी में आते ही कांग्रेस ने चूरू लोकसभा सीट पर उन्हें टिकट दी है तो उनके सामने भाजपा ने राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर ऊंट किस करवट बैठेगा, बहलहाल यह तो आने वाला समय ही बताएंगा, किंतु भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। ऐसे में चूरू की लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बन गई है।
चूरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 05 अप्रैल को चूरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी झाझरिया के समर्थन में जनसभा करेंगे। 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में चूरू की सीट पर सभी की नजरें लगी हुई है। यहां बराबरी की टक्कर मानी जा रही है। इस सीट से दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गजों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm