बीकानेर: फर्नीचर की दुकान में घुसकर मारपीट तो उधर दो भाइयों को पीटा
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। फर्नीचर की दुकान में घुसकर मारपीट तथा दो भाइयों के साथ मारपीट करने के दो अलग-अलग मामले बीकानेर जिले में सामने आए है।
दरअसल, नोखा वार्ड 44 निवासी डूंगरराम कुम्हार ने इस आशय की रिपोर्ट नोखा थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि कल यानी 31 मार्च को सवेरे 11 बजे वह चौधरी धर्मकांटा के नजदीक स्थित कृष्णा फर्नीचर की दुकान में काम कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान दुकान में घुसे प्रहलादराम गोदारा ने गालियां निकालनी शुरू कर दी तथा सामान को इधर-उधर फेंकने लगा। जब उसने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि गले में पहनी सोने की चेन तोड़ कर ले गया तथा जाते-जाते आरोपी ने उसको जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में भाइयों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। कक्कू गांव निवासी छैलूराम पुत्र भंवरराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में मैयासर गांव निवासी ईश्वरराम, ओमाराम, नैनूराम, दिनेश पुत्रगण धन्नाराम पर आरोप लगाया है। आरोप है कि 24 मार्च को कक्कू गांव स्थित ओम बन्ना सा मंदिर के नजदीक आरोपियों ने उसके व उसके चचेरे भाई संजू के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपी उनसे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm