बीकानेर: चुनाव को लेकर भाजपा के संयोजक व सह संयोजक नियुक्त
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए है। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने बीकानेर में लोकसभा चुनाव को लेकर निशांत गौड़ को संयोजक व विक्रम सिंह तथा जय सिंह विश्नोई को सह संयोजक नियुक्त किया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm