दिलेरी: हमला करने के लिए आए पैंथर को ही दबोच लिया
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल


बीकानेर। अब तक आपने शेर, चितों व पैंथर के साथ आदमी को लड़ते हुए केवल फिल्मों में ही देखा होगा, किंतु एक ऐसा मामला सामने आया है जहां हमला करने के लिए आए पैंथर को ही इंसान ने दबोच लिया।
दरअसल, मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है। जहां इंसान और पैंथर के बीच जंग की बड़ी खबर सामने आई है। डूंगरपुर जिले के भादर वन क्षेत्र के गडय़िा भादर मेतवाला गांव में पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया। पैंथर वहां नील गाय का शिकार करने के बाद झाडय़िों में छिपा हुआ था। लोग उसे भगा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उसने भीड़ में शामिल एक युवक पर हमला कर दिया। युवक भी हिम्मत दिखाते हुए उससे भिड़ पड़ा और बाद में पैंथर को दबोच कर उसके ऊपर बैठ गया। यह देखकर लोगों ने हिम्मत दिखाई और पैंथर को रस्सियों में जकडक़र उसे पकड़ लिया। पैंथर ने गुणवंत कलाल नाम के युवक पर अटैक कर दिया. पैंथर ने गुणवंत के एक पैर को जबड़े में दबोच लिया। पैंथर का हमला होते ही दूसरे लोग दूर भाग गए। वही गुणवंत ने खुद को बचाने दूसरे पैर से पैंथर के जबड़े पर मारा।
इससे पैंथर के मुंह से उसका पैर छूट गया, लेकिन पैंथर ने फिर से गुणवंत पर अटैक करते हुए हाथ को जबड़े में जकड़ लिया। इसके बाद करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चलता रहा। इस दौरान गुणवंत ने पैंथर से बहादुरी से लड़ते हुए उसे दबोच लिया और फिर उसे दबाकर उसके ऊपर बैठ गया। यह देखकर दूर से बैठे देख रहे लोगों ने हिम्मत जुटाई और रस्सियां लेकर उसे पकडऩे दौड़े। भीड़ को आते देखकर पैंथर फिर कसमसाया लेकिन वह गुणवंत की जकड़ से मुक्त नहीं हो सका।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm