बीकानेर: पिकअप को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई को आई चोटें
बीकानेर अबतक. 31 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में पिकअप को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में कई बच्चों को चोटें आई है। इस आशय की रिपोर्ट रोझां हाल खेतोलाई भुर्ज निवासी भंवरदास पुत्र मघादास ने बस चालक के खिलाफ थाने में दी है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 29 मार्च को स्कूल बस चालक बुधराम पुत्र मनफूलराम ने झझू गांव में बस को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद आरोपी चालक बस को तेज गति से भगाते हुए झझू से मोखां गांव की ओर ले गया। किंतु झझू-मोखां तिराहे पर बस उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कूल में बस में सवार कई बच्चों को चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm