

बीकानेर: ईलाज कराने का कहकर घर से निकले बुजुर्ग का मिला शव
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। ईलाज कराने का कहकर घर से निकले बुजुर्ग का शव मिला है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पुत्र लालमदेसर बड़ा निवासी रामेश्वर लाल जाट ने नोखा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता भूराराम (74) मानसिक रूप से बीमार थे। उसके पिता चार दिन पहले घर से इलाज कराने की बात कहकर निकले थे। उसके मुताबिक उसके पिता कई बार बीकानेर इलाज के लिए आते-जाते थे। चार दिनों तक उसके पिता का कोई ठोर ठिकाना नहीं लगा। इस दौरान सूचना मिली कि नोखा की मोर्चरी में एक शव पड़ा हुआ है। यह शव उसी के पिता का ही था। अज्ञात कारणों की वजह से उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने थाने में मर्ग दर्ज की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm