बीकानेर: चाकू से गला काटकर सुसाइड करने का प्रयास
बीकानेर अबतक. 01 अप्रैल
बीकानेर। एक व्यक्ति ने चाकू से गला काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया। उसको लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए। मामला गंभीर होने की वजह से उसको जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। दरअसल, मामला चूरू जिले के महनसर गांव का है। इस आशय की रिपोर्ट उसकी पत्नी संतोष ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पति पति रणजीत (42) मिस्त्री का काम करता है, जो कि घर पर ही था। वह दूसरे के खेत में मजदूरी करने के लिए गई थी। उसको कॉल कर घटना के बारे में बताया गया। छोटे भाई की पत्नी कृष्णा ने बताया कि उसके बच्चे ताउ के घर खेल रहे थे। छोटे बच्चों के आपस में झगडऩे की आवाज सुनकर वह रणजीत के घर आई। बच्चों को समझाने लग गई तभी कृष्णा की पांच वर्षीय बच्ची अचानक रणजीत के कमरे में गई, जहां उसने देखा कि रणजीत लहुलूहान हालत में कमरे में पड़ा। बच्ची के चिल्लाने पर कृष्णा भी कमरे में गई। उसने घटना की सूचना अपने पति और परिवार के अन्य लोगों को दी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm