आईपीएल मैच पर बीकानेर में पुलिस ने करोड़ों का सट्टा पकड़ा
बीकानेर अबतक. 31 मार्च
बीकानेर। आईपीएल मैच के दौरान इन दिनों सटोरिए सक्रिय नजर आ रहे है। बीती रात को पुलिस ने पांच करोड़ के सट्टे का हिसाब-किताब पकड़ा है। जबकि आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
दरअसल, यह कार्रवाई बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक रात को गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध लगा। वह अपने मोबाइल पर कुछ जोड़ कर रहा था। पुलिस युवक के पास पहुंची तथा उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया तथा इस दौरान किसी तरह से युवक अपना मोबाइल व सट्टे का हिसाब किताब मौके पर छोड़ भाग छूटा। पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक आईपीएल मैच के दौरान सट्टे का काम कर रहा था। पुलिस को तकरीबन पांच करोड़ रुपये का हिसाब किताब मिला है। पुलिस ने आरोपी युवक सुरेश कुमार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm