

बीकानेर: अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, बगैर लाइसेंस के शराब की कर रहे थे बिक्री
बीकानेर अबतक. 31 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में बगैर लाइसेंस व अनुमति के अवैध रूप से शराब बेच रहे दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रुपयों की अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, यह कार्रवाई जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तिलकनगर निवासी शिवराज सिंह व रातडिय़ा निवासी गंगाराम है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों बगैर लाइसेंस/अनुमति के अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। पुलिस ने जयरोड स्थित शिवशक्ति मोटर वर्कशॉप के नजदीक स्थित एक हॉल में दबिश देकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 25.92 लीटर देशी शराब कीमत 9360 रुपये, 85.80 लीटर बीयर कीमत 25080 रुपये, 816.915 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 13362 रुपए तथा शराब बिक्री के 1340 रुपये नगद जब्त किए है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm