फिलिंग: 21 साल की युवती को बस में हुआ लडक़े से प्यार, लव मैरिज की तो आफत में आ गई जान
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। हमारे जीवन में फिलिंग की महत्ती भूमिका है। कई बार आसपास होने पर भी वो फिलिंग नहीं आती है जो कि कभी-कभार पहली ही नजर में हो जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी है चूरू में तारानगर के देवगढ़ निवासी पूजा की। जिसको बस में सफर के दौरान एक लडक़े को देखा और उसको अपना दिल दे बैठी। अगले पांच माह में दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने लव मैरिज कर ली। लव मैरिज के बाद अपनी जान बचाने के लिए प्रेमी जोड़ा इधर-उधर दौड़ता फिरता रहा। आखिरकार प्रेमी जोड़ा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पूजा ने बताया कि उसका प्रेमी पवन कुमार सामोता (25) हनुमानगढ़ जिले के भादरा इलाके के जिगासरी बड़ी गांव का रहने वाला है। दोनों ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में कोर्ट मैरिज कर ली है। अब पूजा के घरवाले उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पूजा ने बताया कि पवन से उसकी मुलाकात 5 महीने पहले ही हुई थी। उस समय वह बस में कहीं जा रही थी। उसी बस में पवन भी यात्रा कर रहा था। सफर में दोनों के बीच बातचीत हुई और एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए। बस में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हो गया। फिर दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी। ये बातें कब प्यार में बदल गई कुछ पता ही नहीं चला। बकौल पूजा उसने अपने घर पर पवन के बारे में बताया लेकिन उन्होंने शादी से मना कर दिया। पूजा ने जब घर वालों को कहा कि वह कोर्ट मैरिज कर लेगी तब भी घर वालों ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद दोनों ने घर से भाग जाने का फैसला लिया। बीते 14 मार्च 2024 को दोनों अपने-अपने घर से निकल गए और बीकानेर जा पहुंचे। पूजा ने बताया कि बीकानेर में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm