बीकानेर: मारपीट से महिला की मौत, बेटी को बचाने के लिए आई थी मां
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात रायसर गांव में अपनी बेटी को बचाने के लिए आई मां की बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में तीन जनों को नामजद किया गया है। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला नोखा पुलिस थानान्तर्गत रायसर गांव में दासणु मार्ग स्थित खेत ढाणी का है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त रायसर निवासी पूनाराम नायक ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका परिवार रायसर गांव में दासणु मार्ग स्थित स्थाई ढाणी में रहता है। जहां ढाणी में ही उसकी एक परचून की दुकान है। रिपोर्ट में बताया कि 27 मार्च को तकरीबन सात-साढ़े सात बजे दुकान में उसकी बेटी नोजा बैठी हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के चतराराम, किशनाराम, शायरराम नायक एकराय होकर लाठिया लेकर आए। दुकान में घुसते ही आरोपियों ने गालियां निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान उसकी बेटी चिल्लाई तो उसकी पत्नी श्रवणदेवी दौडक़र आई। उसके आते ही उस पर आरोपियों ने लाठियों से हमला बोल दिया। बाद में आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की। उसके बाद आरोपी मौके पर अपनी मोटर साइकिल छोडक़र फरार हो गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इत्तिला दी तो मौके पर पुलिस पहुंची। उसकी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे, किंतु उसने दम तोड़ दिया। पुलिस रात भर अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm