बीकानेर: फागोत्सव में श्याम संग खेली फूलों की होली, देखें वीडियो
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। श्याम दीवाने गु्रप की ओर से नगर निगम कार्यालय के पीछे फागोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्याम संग फूलों की होली खेली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दरअसल, यह कार्यक्रम 24 मार्च की शाम का है। जहां नगर निगम कार्यालय के पीछे स्थित खाटू चौक, 18 भुजा माताजी मंदिर के पास वाली गली में यह आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान शिव तांडव की प्रस्तुति तथा राधा-श्रीकृष्ण रासलीला आकर्षण का केन्द्र रहे। रास लीला के दौरान राधा-श्रीकृष्ण के साथ भक्तों ने फूलों से होली खेली।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm