
बीकानेर: प्यार का जुनून इस हद तक, भाई ने बहन को प्रेमी के साथ पकड़ा तो…
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। प्यार करने वालों पर प्यार का रंग इस कदर चढ़ जाता है कि उसको अपना-पराया, अच्छे-बुरे का भान तक नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया तो प्यार में अंधी हुई बहन ने अपनी ही ढाई वर्षीय भतीजी को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की गहरी नींद में सुला दिया। बहन ने यह हत्या अपने चचेरे भाई से बदला लेने के लिए की थी। पुलिस मृतका की भुआ व दादा को राउंड अप कर पूछताछ कर रही है।
मामला दरअसल, बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां ढाई वर्षीय बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बुआ ने ही पानी में डूबोकर मार डाला था। बाद में शव को कट्टे में भरकर रख दिया। बच्ची का शव मिलने और उसकी हत्या का राज खुलने के बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
पुलिस के मुताबिक जालेऊ निवासी इन्द्रचंद पारीक की ढाई वर्षीय बेटी समृद्धि सोमवार को होली के दिन घर के आंगन में खेल रही थी। उसी दौरान वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इस पर परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
बाद में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को समृद्धि का शव पशु चारे के छप्परे में प्लास्टिक के कट्टे बांधा हुआ मिला। पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो उसका शक बच्ची की 21 वर्षीय बुआ माया पर गया। पुलिस ने सबूतों के आधार मृतका की बुआ माया तथा दादा गोविंद पारीक को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की। बच्ची को पहले पानी मे डूबोकर उसकी हत्या की गई। बाद में उसे प्लास्टिक के कट्टे में डालकर पशुओं के चारे के छप्पर में दबा दिया गया। यह घटनाक्रम उनके घर के पास स्थित लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm