बीकानेर समेत संभाग में फिर बदले मौसम के मिजाज, हो सकती है हल्की बारिश
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। होली न केवल धरा पर ही नहीं खेली गई, बल्कि इन्द्रदेव ने फाग खेला। पतझड़ के बीच होली के दिन बीकानेर में कुछ पल के लिए आसमां से अमृत रूपी बूंदें गिरी। उसके बाद एक बार फिर मौसम के मिजाज बदले-बदले नजर आ रहे है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 मार्च को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और भरतपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 29 मार्च को कोटा और भरतपुर समेत बीकानेर संभाग में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। आगामी 3-4 दिनों के दौरान विभिन्न इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
दूसरी ओर बीकानेर में मंगलवार को आसमां में बादल छितराए रहे। जिसके चलते धूप छांव का खेल चलता रहा। तापमान की बात करें तो बीकानेर में मंगलवार को अधिकतम 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले अगले दो दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी। वहीं आसमां पूरी तरह से बादलों से आच्छादित रहेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm