

बीकानेर: होली के दिन इस किसान की ढाणी पर टूट पड़ा दु:खों का पहाड़, सब कुछ बर्बाद
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। रंगों के त्योहार होली पर्व के मौके पर जब सभी लोग खुशियों से सराबोर थे। होली पर्व की तैयारियों में जुटे थे। उस वक्त भैंरूसिंह नम आंखों से अपनी ढाणी में बचा खुचा सामान समेट रहा था। दरअसल, उसकी ढाणी के ऊपर से हाईटेशन विद्युत लाइन जा रही है। ऐसा अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से उसकी ढाणी में आग लगी है।
दरअसल, मामला सूडसर के गोगाणा रोही में जीएसएस के नजदीक स्थित भैंरूसिंह की ढाणी का है। जहां इस किसान की ढाणी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास बने झोपड़ों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने पर मौके पर पहुंचे पड़ौसियों ने जैसे-तैसे आग को बुझाने का प्रयास किया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसकी ढाणी जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ढाणी व झोपड़ों समेत आग में सोने-चांदी के जेवर, 20 हजार रुपये नगदी, 10 क्विंटल ग्वार, आवश्यक कागजात, दस्तावेज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm