बीकाणा में आज होळी की मस्ती में डूबा रहा पुलिस प्रशासन, क लक्टर ने चंग पर चलाई ऊंगलियां
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। बीकाणा में आज भी धुलंडी की खुमार जारी रही। होलिका दहन व धुलंडी को शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस आज होळी की मस्ती से सराबोर नजर आया। पुलिस लाइन तथा शहर से लेकर गांवों स्थित पुलिस थानों में आज पुलिस रंग-बिरंगे रंगों में नजर आया। इस मौके पर चंग पर धमाळ गाने के साथ ही जमकर पुलिस व प्रशासन थिरकते नजर आए।
बीकानेर की पुलिस लाइन व पुलिस थानों पुलिस के जवानों की टोलियां हाथों में चंग लिए हुए धमाळ करती नजर आई। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आवास पर होली का कार्यक्रम हुआ।
जहां एक-दूसरे को गुलाल, अबीर व रंग लगाए गए। इस मौके पर चंग पर धमाळ के साथ जवान नाचते हुए भी नजर आए।
दूसरी ओर धुलंडी के दिन जिला कलक्टर आवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होनें वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाई। इस दौरान लोक कलाकार बाबूलाल छंगाणी व उनकी टीम ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। कलक्टर ने चंग बजाई तथा गीत भी गुनगुनाए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दुलीचन्द मीणा, सहायक निदेशक जनसंपर्क हरीशंकर आचार्य, कलक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानन्द कल्ला, मोहम्मद रियाज आदि मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm