बीकानेर की कोयला गली से स्कूटी हुई पार, मालिक पहुंचा पुलिस थाने
बीकानेर अबतक. 17 मार्च
बीकानेर। बीकानेर की कोयला गली से एक स्कूटी चोरी हो गई। दरअसल, यह चोरी की वारदात 13 मार्च की बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट बंगला नगर निवासी सुनील कुमार ने कोटगेट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसने 13 मार्च की शाम को अपनी स्कूटी कोयला गली सागर इन्टरप्राइजेज के पास वाली गली में खड़ी की थी। जब रात को वह वापस लौटा तो उसकी स्कूटी नदारद मिली। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm