अमानत में खयानत: बीकानेर में कलेक्शन एग्जिक्यूटिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बीकानेर अबतक. 17 मार्च
बीकानेर। अमानत में खयानत करते हुए कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज किया गया है। कोर्ट से इस्तगासे के जरिए पुलिस को मिले इस मामले में अम्बेडकर सर्किल स्थित टीवीएस क्रेडिट सर्विस लि. कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गिराजसर गांव निवासी दीवान सिंह कम्पनी में कलेक्शन एग्जिक्यूटिव के पद पर काम कर रहा था। आरोप है कि दीवान सिंह 28 अगस्त 2022 को खेत सिंह से कम्पनी की किश्त के रूप में एक लाख दस हजार रुपये की राशि नगद लेकर आया था। इस राशि को उसने कम्पनी में जमा नहीं करवाकर इसको लेकर रफू चक्कर हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm