पेस्टीसाइड का साइड इफेक्ट: बीकानेर में कीटनाशक से युवक-युवती की मौत
बीकानेर अबतक. 17 मार्च
बीकानेर। खेतों में फसल को कीटों से बचाने के लिए किया जाने वाला पेस्टीसाइड कितना घातक व खतरनाक है। इसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि आए दिन कीटनाशक की वजह से जानें जा रही है। कोई ऐसा दिन नहीं निकला जब कीटनाशक से मौत न हुई हो। पेस्टीसाइड के साइड इफैक्ट के बावजूद खेतों में फसलों पर बेधडक़ इसका इस्तेमाल हो रहा है। बीकानेर जिले में कीटनाशक स्प्रे की वजह से एक युवक व युवती को अपनी जान गंवानी पड़ गई। दरअसल, बीकानेर के रणजीतपुरा व खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में युवक-युवती की मौत हुई है। इस आशय की रिपोर्ट मृतकों के परिजनों ने संबंधित पुलिस थानों में दी है। खाजूवाला थाना क्षेत्र के 25 केवाईडी हाल 20 केजेडी निवासी युवक खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। दूसरा मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां खेती का कार्य करते समय युवती की कीटनाशक दवा के असर से तबीयत बिगड़ गई, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm