बीकानेर: जेल में बंद विचाराधीन आरोपी ने काटी हाथ की नसें, मौत
बीकानेर अबतक. 17 मार्च
बीकानेर। सेन्ट्रल जेल में बंद विचाराधीन आरोपी ने रविवार को अपने हाथ की नसें काट ली। जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, मामला श्रीगंगानगर जिले का है। मृतक आरोपी नशे की तस्करी का आरोपी था। मृतक विचाराधीन आरोपी योगेन्द्र (40) सादुलशहर का रहने वाला था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह प्रतिदिन की तरह बाथरूम में गया, लेकिन वह शेविंग ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। नस कट जाने से काफी खून भी बह गया। इस घटना के बाद वह काफी जोर से चिल्लाने लगा तो जेल स्टाफ के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। जेल डॉ. शिवप्रीत ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm