राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वैट घटा, बीकानेर में इतने घटे पेट्रोल व डीजल के दाम
बीकानेर अबतक. 15 मार्च
बीकानेर। केन्द्र  सरकार ने देश भर में पेट्रोल व डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। इसी के साथ पिछले लम्बे समय से राजस्थान में वैट दर नहीं घट रही थी, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट घटाया है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 4.65 रुपए की कमी आई है। हालांकि महंगाई के इस दौर में पेट्रोल व डीजल के घटे दाम ऊंट के मुंह में जीरा के समान है, इसके बावजूद आम आदमी को राहत मिली है। डीजल की दरों में भी 4.30 रुपए कम हुए हैं। बीकानेर में ये रेट शुक्रवार सुबह से लागू हो गई। नई रेट के अनुसार बीकानेर में पेट्रोल 106.37 रुपए और डीजल 91.70 रुपए का हो गया है। अलग-अलग कंपनी के रेट में आंशिक अंतर हो सकता है।

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm