बीकानेर: इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद ही गर्भवती महिला की हो गई मौत! मोर्चरी पर दिया धरना
बीकानेर अबतक . 14 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में एक गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। ऐसा परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। बहरहाल ग्रामीणों ने मोर्चरी के आगे धरना दे दिया है। मृतका राधा पत्नी सुखराम निवासी लालमदेसर है। परिजनों ने बताया कि पांच सात दिन पहले गर्भवती राधा को अस्पताल में दिखाया गया। सब कुछ ठीक था। 12 मार्च को राधा को अचानक दर्द होने पर उसको पीएचसी लेकर गए। जहां टीकाकरण के बाद उसको वापस घर भेज दिया। 13 मार्च को राधा को फिर परेशानी हुई तो उसको दिखाया। प्रसव पीड़ा को चलते उसको भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि राधा को चिकित्सकों ने एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद ही राधा की मौत हो गई। आरोप है कि आनन-फानन में चिकित्सकों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसको बीकानेर रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद राधा को मृत घोषित कर दिया। परिजन व ग्रामीण तुरंत प्रभाव से चिकित्सकों को बर्खास्त करने, पीडि़त परिवार को आर्थिक मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm