बीकानेर: अनियंत्रित होकर बोलेरो पैदल जा रहे दो जनों पर पलटी, दोनों की मौत
बीकानेर अबतक. 15 मार्च
बीकानेर। प्रदेश में अभी सडक़ किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के चार जनों पर गाड़ी पलटने से चार जनों की मौत को अभी लोग पूरी तरह से भूल भी नहीं पाए है कि एक बार फिर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो गाड़ी ने पैदल जा रहे दो जनों की जान ले ली।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के दूधवाखारा पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां खेत जा रहे दो जनों पर अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में इन दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सडक़ पर अचानक आवारा पशु के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतक अमराराम व उगम सिंह बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक लादडिय़ा गांव के नजदीक से एक बोलेरो गाड़ी जा रही थी। अचानक सडक़ पर आवारा पशु आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी पलट गई। इसी दौरान अमराराम व उगम सिंह खेत से अपने घर लौट रहे थे। अनियंत्रित हुई बोलेरो गाड़ी ने सडक़ किनारे इन दोनों को कुचल दिया। जिससे ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत इन दोनों को निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm