बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से एक महिला की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 11 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल, मामला चक 05 पीकेडी का है। जहां सुगरा बानों (45) पत्नी अमीन खां की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक अचानक पांव फिसलने से वह डिग्गी में जा गिरी। उसको तुरंत निकालकर परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm