बीकानेर: पुलिस महकमे में डिप्टी एसपी स्तर के 317 अधिकारियों को किया इधर-उधर, बीकानेर में ये लगे, जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर
बीकानेर अबतक. 11 मार्च
बीकानेर। आसन आम चुनाव के चलते पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। जहां 317 डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है। डीजीपी यूआर शाहू की ओर से जारी की गई इस सूची में डीडवाना कुचामन से धर्मचन्द विश्नोई को बीकानेर साइबर क्राइम, नागौर से ओमप्रकाश गोदारा को 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, भरतपुर से नगेन्द्र कुमार को बीकानेर, संजय बोथरा को बीकानेर, शालिनी बजाज को गंगाशहर, गोमारा को श्रीडूंगरगढ़ से भीलवाड़ा, अनिल कुमार को यातायात से सरदारशहर, विक्की नागपाल को बीकानेर से कुचामन, शिवनारायण चौधरी को यातायात से क्राइम में, नरेन्द्र कुमार पूनिया को डिस्कॉम से लूणकरनसर वृत्ताधिकारी, निकेत कुमार पारीक को आरएसी बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ सीओ, संग्राम सिंह को एसीबी से श्रीकोलायत पुलिस वृत्ताधिकारी, हिमांशु शर्मा को सीओ नोखा, रितेश कुमार को उदयपुर से जीआरपी बीकानेर लगाया गया है। वहीं धर्म पृनियां को वापस बीकानेर लगाया गया है। संजय बोथरा को रींगस भेजा गया है। सीओ शालिनी बजाज के सर्किल में बदलाव करते हुए उन्हें गंगाशहर लगाया गया है। वहीं हिमांशु शर्मा को नोखा लगाया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm