बीकानेर संभाग से भाजपा के इस सांसद ने दिया इस्तीफा
बीकानेर अबतक. 11 मार्च
बीकानेर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है और टिकटों का वितरण हो रहा है। वैसे-वैसे कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है। रोजाना चुने हुए सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधि इधर से उधर पाला बदल रहे है। ऐसे में हरियाणा के हिसार से सांसद वीरेन्द्र सिंह के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को भाजपा के एक सांसद ने इस्तीफा दे दिया है। चूरू लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। बात दें कि बीते दिनों चूरू सीट से भाजपा ने खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ा को अपना प्रत्याशी बना है। उसके बाद से कस्वां नाराज चल रहे है। जिसके चलते आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो दोपहर में कस्वां दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम सकते है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm