बीकानेर: जागरण में गए मां-बेटे के साथ बदमाशों ने की मारपीट, गाड़ी में तोडफ़ोड़, छीन लिया मादळिया
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में आयोजित जागरण को सुनने के लिए पहुंचे मां-बेटे के साथ बदमाशों ने मारपीट की तथा मोटर साइकिल में तोडफ़ोड़ कर महिला से मादळियां छीन लिया। इस मामले में पांच जनों को नामजद किया गया है।
इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त हड़मानराम नायक पुत्र मूलाराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 8 मार्च को जगदीश के घर जागरण का आयोजन था। उसकी पत्नी व बेटा जागरण में गए हुए थे। आरोप है कि जहां पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तथा मोटर साइकिल में तोडफ़ोड़ कर उसकी पत्नी के गले में पहना मादळिया छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आवा गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र हेमाराम, मुकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार, निर्मल कुमार पुत्र मालूराम, सुनील पुत्र पपूराम और ओमप्रकाश पुत्र पुरखाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm