बीकानेर: ढाई साल के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में एक ढाई साल के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। दरअसल, मामला बीकानेर में आर्मी केंट क्षेत्र का है। जहां नायक सुबेदार ज्योति प्रकाश बारिक का ढाई वर्षीय बेटा मोहिताश बारिक क्वार्टर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। बच्चे के चिल्लाने पर पड़ौसियों ने उसको कुत्तों के चंगुल से तो जैसे-जैसे बचा लिया, किंतु उसकी जान नहीं बचा पाए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। कुत्तों ने बच्चे को गर्दन, सिर व जांघ पर बुरी तरह से काटा था। गर्दन के पास से नसें तक बाहर निकल गई थी। जांघ पूरी में कुत्तों के दांतों के निशान थे। बच्चे को एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया। बच्चे को वेंटीलेटर पर लिया लेकिन करीब पौने दो घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बच्चे का दम टूट गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm