
बीकानेर: हाइवे पर कार पलटी, दो बहनों समेत चार जनों की मौत, आवारा पशु को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। नेशनल हाइवे पर असंतुलित होकर एक कार डिवाइडर पर चढक़र दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में एक ही परिवार की दो बहनों समेत चार जनों की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आवारा पशु के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। जिससे चार जनों को अपनी जान गंवानी पड़ गई। दरअसल, यह सडक़ हादसा पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 162 पर हुआ। हादसे में हादसे में कंचन पुत्री प्रभुराम मेघवाल (20) व अरुणा पुत्री प्रभुराम मेघवाल (23 ) दोनों सगी बहनों के साथ ही गडिया निवासी मोहन पुत्र नारायण लाल मेघवाल (24 ) व पावा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मेघाराम ( 25) की मौत हुई। वहीं प्रतिज्ञा पुत्री प्रभुराम (7), प्रकाश पुत्र प्रभुराम (15 ), हितेश पुत्र मांगीलाल (18 ) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार एक परिवार के सदस्य कार में सुमेरपुर से अपने घर कोसेलाव की तरफ जा रहे थे। नेतरा के समीप बीच राह आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के फेर में कार हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ बोर्ड से टकराकर पलटी खा गई और गलत दिशा में जाकर ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों व वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm