

बीकानेर से सनातन संस्कृति यात्रा का हुआ आगाज, पांच चरणों में पूरे प्रदेश में पहुंचेगी सनातन संस्कृति यात्रा
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। देश, हिन्दू व संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से रविवार को बीकानेर से गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति यात्रा का आगाज हुआ। यह यात्रा पूरे प्रदेश में जाकर हिन्दू व हिन्दू संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेगी। इस सनातन संस्कृति यात्रा का समापन 8 अप्रैल को होगा।
इससे पूर्व बीकानेर में सैटेलाइट हॉस्पीटल के नजदीक स्थित श्रीगणेजी मंदिर के पास विधिवत् रूप से पंडित ब्रजलाल शर्मा ने विधिवत् रूप से पूजन-अर्चन कर इस यात्रा को रवाना किया।
इस मौके पर गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी ने कहा कि इस यात्रा का देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने के साथ ही देश को सनातन संस्कृति, हिन्दू राष्ट्र की ओर ले जाना है। बीकानेर से रवाना हुई सनातन संस्कृति यात्रा में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री लीलाधर पटवा, श्रीगंगानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रचन्द नोखा, प्रदेश मंत्री मालचन्द पारीक, अनिल वशिष्ठ, बीकानेर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र भाटी, नोखा अध्यक्ष पवन चांडक, कोलायत अध्यक्ष आनन्द किशोर व्यास समेत संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है। बता दें कि
सनातन संस्कृति यात्रा पांच चरणों में पूरे प्रदेश भर में जाएंगी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm