बीकानेर: बीती रात को एक घर में घुसे बदमाश, मारपीट व जमकर की तोडफ़ोड़
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट व तोडफ़ोड़ की। आरोपियों को नामजद किया गया है। दरअसल, मामला हुसंगसर गांव का है। इस आशय की रिपोर्ट भूराराम नायक पुत्र मोतीराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को तकरीबन दस बजे आरोपी एकराय होकर जबरन उसके घर में घुस आए। घर में घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब उसने व उसके परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने घर में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पेमाराम पुत्र उदाराम, कानाराम पुत्र दुलाराम, गोमदराम पुत्र केशराराम तथा 10-12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm