बीकानेर: बाइक को किया आग के हवाले, विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल को जलाने तथा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट लालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक रहने वाले तरनुम खां ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 4 मार्च की शाम को वह अपनी भाभी के साथ मोटर साइकिल पर जा रहा था। जब वह संजय कॉलोनी पहुंचा। आरोप है कि वहां इसी कॉलोनी में रहने वाले आरोपी इरशाद मिर्जा ने उसकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि आरोपी ने उसकी भाभी के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm