बीकानेर: सडक़ हादसे के बाद कार में लगी आग, आग में तीन भाई जिंदा जले, एक दोस्त गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। राजस्थान के सीकर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे चार दोस्तों की कार में सडक़ हादसे के बाद आग लग गई। आग में तीन जने जिंदा जल गए। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक तीनों चचेरे भाई थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात को सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र का मामला है। लक्ष्मणगढ़ इलाके के चार दोस्त शादी में गए थे। चारों एक ही कार में सवार थे। चारों शादी के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार का बैलेंस बिगडऩे से कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। टक्कर के बाद एक कार का फाटक खुलने से देव कुमार नीचे गिर गया, आग की लपटों के कारण वह भी झुलस गया। उसे जयपुर के एस एम एस अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल, सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के कन्हैयालाल उम्र 27 के बुआ के लडक़े की सिहोट में शादी थी। वह अपने तीन दोस्त मोहित उम्र 18 वर्ष, सोनू उम्र 18 व देव कुमार को लेकर सिहोट गया था। शादी में शामिल होने के बाद चारों दोस्त देर रात को लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm