…तो इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर की इस हेयर सैलून पहुंचे
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। केन्द्र हो या फिर राज्य सरकार। योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के पास पहुंच रहा है या नहीं। इसको जांचने व परखने के लिए बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद कृषि उपज मंडी के सामने स्थित एक हेयर सैलून पहुंच गए। दरअसल, मालचन्द मारू को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण मिला था। उसने सीएम को बताया कि उसने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोली थी। वर्ष 2019 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उसके लिए बड़ा संबल बनी थी। उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपए का ऋण मिला। जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की प्रसंशा की और कहा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठक उसकी हौंसला अफजाई की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।