बीकानेर: मोटर साइकिल फिसलने से युवक की मौत, पशु को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में अचानक सडक़ पर आवारा पशु आ जाने की वजह से बाइक फिसल गई। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल, हादसा कुचौर आथूनी क्षेत्र में हुआ। मृतक दक्षिण दिल्ली हाल मूंडसर निवासी संजीव मोडल (22) पुत्र सीताकांतो है। सूत्रों के मुताबिक वह मोटर साइकिल पर जा रहा था। कुचौर आथूनी में अचानक आवारा पशु आ जाने की वजह से उसकी मोटर साइकिल फिसल गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवती की मौत
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना इन्दपालसर गांव की है। जहां भागीरथ की पुत्री रामकन्या करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।